जम्मू - कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया
सुरक्षा बलों ने आज जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के करीमाबाद गांव में घेराव कर तलाशी अभियान शुरू किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-28 11:12 GMT
श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने आज जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के करीमाबाद गांव में घेराव कर तलाशी अभियान शुरू किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने मंगलवार तड़के से ही करीमाबाद गांव में घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
गांव से आई रिपोर्टों में कहा गया है कि छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं।
इस बीच, तलाशी अभियान के दौरान इलाके के युवाओं और सुरक्षा बलों के बीच मामूली झड़पें हुईं।