सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर में तलाशी अभियान शुरू किया

 सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर को बांदीपुरा जिले के हाजिन में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। ;

Update: 2018-03-16 11:28 GMT

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर को बांदीपुरा जिले के हाजिन में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। 

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि हाजिन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की कल एक गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद राष्ट्रीय राइफल (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने बांदीपुरा जिले के खोसा तथा सैयद मोहल्ला हाजिन में कल तड़के सुबह संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। 

उन्होंने बताया कि इन दोनों जगहों से बाहर निकलने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया गया और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रदर्शन को रोकने के लिए घेरा वाले क्षेत्र से बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News