जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को किया ढेर
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ दो आतंकवादी मारे गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-24 16:44 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ दो आतंकवादी मारे गये।
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने ट्वीट करके कहा कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ जारी है तथा अब तक दो आतंकवादी मारे गये हैं।
Reportedly two terrorists killed so far.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कुलगाम जिले के चद्दर मोतेलहम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। सुरक्षा बल जब इलाके की घेराबंदी शुरू की तब आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गये।