सुरक्षा बलों ने राजौरी में आतंकवादी अड्डे का भंडाफोड़
जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिल में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक आतंकवादी अड्डे का भंडाफोड़ किया तथा आतंकवादी अड्डे से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-05 22:44 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिल में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक आतंकवादी अड्डे का भंडाफोड़ किया तथा आतंकवादी अड्डे से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने आईएएनएस को बातया, "खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने कलकोटे तहसील में छापेमारी कर इस आतंकवादी अड्डे का भंडाफोड़ किया।"
सदाहा गांव के पास वन क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में एक एके-47 राइफल, एक एके-56 राइफल, एक चीनी पिस्तौल, दो रॉकेट ग्रेनेड, पांच हथगोले, दो मैगजीन और 639 गोलियां बरामद की गईं।
सुरक्षा बलों ने बीते दो दिनों दूसरी बार हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है।