सेक्टर-36 की आरडब्ल्यूए ने कासना प्रभारी निरीक्षक को किया सम्मानित

कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-36 की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कासना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम को सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया;

Update: 2017-08-25 13:30 GMT

ग्रेटर नोएडा।  कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-36 की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कासना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम को सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार को पगड़ी बांधकर व माला पहनाकर सम्मानित किया।

कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने तीन महीने में पंद्रह से ज्यादा घटनाओं को खुलासा किया है। इसके अलावा कई बड़े गिरोह पकड़े हैं। प्रभारी निरीक्षक की खौफ से बदमाशों में डर बना हुआ है। आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं में काफी कमी आई है।

जिससे सेक्टर के लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। गुरुवार को आरडब्ल्यूए पदाधिकारी कासना कोतवाली पहुंचे व प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम को सराहनीय कार्य को लेकर सम्मानित किया। इस मौके पर चौधरी नवीन एडवोकेट, ओमवीर,कैलाश भाटी, ओमपाल सिंह, बृजभूषण शर्मा, अजीत सिंह, राजेश भाटी, नरेंद्र गौतम, बलराज सिंह हूण, सुरेश चंद, गजराज सिंह, पप्पू भाटी आदि सदस्य मौजूद रहें।

Tags:    

Similar News