एक को बचाने में दूसरे की मौत

तालाब में जवारे विसर्जन करने गया था युवक;

Update: 2018-10-21 13:39 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर थाना अंतर्गत पडरई गांव में जवारे विसर्जन के दौरान तालाब में डूब रहे किशोर को बचाने के चक्कर में कूंदे युवक सहित दोनों की मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार शनिवार को पडरई गांव में जवारे विसर्जन करने लोग तालाब गए थे।

इसी बीच आकाश अहिरवार (14) नाम का किशोर तालाब में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए रवींद अहिरवार (19) नाम का युवक तालाब में कूद गया। गहराई में फंसने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गयी।

Full View

Tags:    

Similar News