पंजाब में कोरोना से दूसरी मौत

पंजाब के अमृतसर में कोरोना वायरस (कोविड19) के संक्रमित 60 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को मौत हो गयी। राज्य में इस महामारी से यह दूसरी मौत है

Update: 2020-03-30 01:08 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर में कोरोना वायरस (कोविड19) के संक्रमित 60 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को मौत हो गयी। राज्य में इस महामारी से यह दूसरी मौत है।

पंजाब के होशियारपुर रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति की अमृतसर के गुरुनानक देव अस्पताल में आज को मौत हो गई। यह व्यक्ति इटली और जर्मनी की यात्रा से स्वदेश लौटा था। इससे पहले 18 मार्च को नवांशहर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण पिछले 6 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है। यहां इससे संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढती जा रही है। आज पटियाला में एक युवक में संक्रमण की पुष्टि के बाद राज्य में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में उसके परिवार के 14 लोगों को भर्ती कराया है। पंजाब के नवांशहर जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 19, मोहाली तथा होशियारपुर में 6-6 और जालंधर में 5 लोग कोरोना से संक्रमण के मामले हैं।

Full View

Tags:    

Similar News