अडानी ग्रुप मामले पर सेबी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बाजार से नहीं होने देंगे खिलवाड़

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है;

Update: 2023-02-04 21:37 GMT

नई दिल्ली। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, इस मामले में अब भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने शनिवार को कहा कि बाजार के व्यवस्थित और कुशल कामकाज को बनाए रखना चाहता है।

4 फरवरी की एक प्रेस विज्ञप्ति में सेबी ने कहा कि हम बाजार के व्यवस्थित और कुशल कामकाज को बनाए रखना चाहते हैं और खास शेयरों में अत्यधिक अस्थिरता को दूर करने के लिए सार्वजनिक रूप से निगरानी की व्यवस्था भी मौजूद है।

सेबी ने कहा कि निगरानी की व्यवस्था किसी भी शेयर में कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव होने पर कुछ शर्तों के साथ खुद ही चालू हो जाती है। सेबी का बयान भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के उस बयान के बाद आया है जिसमें उधारदाताओं की चिंताओं को दूर करते हुए कहा है कि देश की बैंकिंग प्रणाली लचीली और स्थिर बनी हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News