जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा में तलाशी अभियान शुरू
सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में तलाशी अभियान शुरू किया। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-13 14:34 GMT
श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा के मीर मोहल्ला गांव और कुपवाड़ा के रंगवार गांव को घेर लिया है।
पुलिस ने कहा, "दोनों स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अब तक यहां आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है।"