हिमाचल में सैनिक के नदी में गिरने के बाद खोज अभियान शुरू

 हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास एक क्रॉसिंग से गुजरते समय त्रिपीक ब्रिगेड के लांस नायक हवलदार प्रकाश राला सतलज नदी में गिर गए;

Update: 2020-04-18 00:25 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास एक क्रॉसिंग से गुजरते समय त्रिपीक ब्रिगेड के लांस नायक हवलदार प्रकाश राला सतलज नदी में गिर गए, जिसके बाद सेना ने एक व्यापक खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया है। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, वह एक गश्ती दल का हिस्सा थे। जवान के नदी में गिरने के तत्काल बाद गश्ती दल ने खेज अभियान शुरू किया और बाद में यूनिट के लगभग 200 लोगों को इस काम में लगाया गया।

पानी का स्तर बढ़ने औश्र अत्यधिग गाद, और तेज बहाव तथा नदी में बड़े-बड़े बोल्डर होने के बावजूद खोजी अभियान जारी है।

बयान के अनुसार, इस अभियान को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सड़क संगठन और करचाम बांध प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर चलाया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News