उफनती सिंध नदी में कूदे युवक की तलाश

मघ्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग में पचावली पुल से आज एक युवक उफनती सिंध नदी में कूद गया और तेज बहाव में बह गया

Update: 2019-09-15 15:55 GMT

शिवपुरी। मघ्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग में पचावली पुल से आज एक युवक उफनती सिंध नदी में कूद गया और तेज बहाव में बह गया।

पुलिस ने कहा कि ग्राम डगोरा का राकेश कुशवाहा (20) बीमार था। उसका ईलाज कराने के लिए आज परिजन ट्रैक्टर ट्रॉली से पचावली कस्बे में ले जा रहे थे। पचावली के पुल पर पहुंचने पर युवक ने ट्रैक्टर रुकवाया और नीचे उतर नदी में छलांग लगा दी।

सूत्रों ने बताया कि इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन, पुलिस और ग्रामीणों की मदद से नदी में बहे युवक की तलाश कर रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News