अस्पताल व अल्ट्रासाउंड केन्द्र का एसडीएम सदर व एसीएमओ ने किया निरीक्षण

अस्पतालों एवं अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को मानकों के अनुरुप चलाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर निरीक्षण कर रहे हैं;

Update: 2023-04-09 05:12 GMT

ग्रेटर नोएडा। अस्पतालों एवं अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को मानकों के अनुरुप चलाने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि मानकों के अनुरूप हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का संचालन हो सके।

इसी क्रम में शनिवार को उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार एवं एसीएमओ डॉ. ललित कुमार ने ग्रेटर नोएडा के संजीवनी हॉस्पिटल, सूर्या हॉस्पिटल एवं डॉ. ज्योति अल्ट्रासाउंड सेंटर का औचक निरीक्षण किया।

एसीएमओ डॉ ललित कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर मानकों के अनुरूप संचालित होता पाया गया एवं प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि आगे भी इसी तरह से मानकों के अनुरूप हॉस्पिटल एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन करना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि आगे भी डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभियान चलाकर निरंतर हॉस्पिटलों एवं अल्ट्रासाउंड सेंटरों का मानकों के अनुरूप संचालन कराने के लिए औचक निरीक्षण किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News