मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एसडीएम का रीडर रिश्वत लेते पकडाया
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर में लोकायुक्त पुलिस ने अनुविभागीय दंडाधिकारी के रीडर को इक्कीस हजार पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-08 12:49 GMT
रीवा । मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर में लोकायुक्त पुलिस ने अनुविभागीय दंडाधिकारी के रीडर को इक्कीस हजार पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार एसडीएम के प्रभारी रीडर सत्येन्द्र सिंह बघेल को कल मोहरबा गांव निवासी सागर मिश्रा से इक्कीस हजार पांच सौ रुपए की रिश्वत लेते पकडा गया। आरोपी रीडर द्वारा सागर मिश्रा से एसडीएम कार्यालय में लंबित प्रकरणों के निपटारे के लिए रिश्वत मांगा था। इसकी शिकायत सागर द्वारा लोकायुक्त पुलिस से की गयी, जिसके बाद आरोपी को रिश्वत लेते पकडा गया।
लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।