एसडीएम नवागढ़ ने की राइस मिल की जांच

जिले के नवागढ़ के एसडीएम डी.आर.डाहिरे ने भगवती राईस मिल नांदल, कोहली राइस मिल नवागढ़, सतगुरू राइस मिल नवागढ, गुरूनानक राइस मिल नवागढ़ की जांच

Update: 2019-09-05 16:20 GMT

बेमेतरा। जिले के नवागढ़ के एसडीएम डी.आर.डाहिरे ने भगवती राईस मिल नांदल, कोहली राइस मिल नवागढ़, सतगुरू राइस मिल नवागढ, गुरूनानक राइस मिल नवागढ़ की जांच की गई।

जिसमें भगवती राइस मिल द्वारा कस्टम मिलिंग राइस (सीएमआर) का 352 क्विंटल जमा नहीं किया गया है। वहीं शेष राइस मिल के द्वारा सीएमआर का चावल जमा किया जा चुका है।

भगवती राइस मिल नांदल के विरूद्व प्रकरण बनाया गया है। कुल धान उठाव 1 हजार 90 क्विंटल चावल जमा करना था किन्तु 7 सौ 27 क्विंटल, चावल जमा कर शेष चावल भौतिक सत्यापन में कम पाया गया।

जिसके कारण भगवती राइस मिल ग्राम नांदल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये।

Full View

Tags:    

Similar News