एसडीएम ने आदिवासी लड़कियों से की ऐसी गंदी हरकतें कि गिरफ्तार कर उसे भेजना पड़ा जेल
एफआईआर में बच्चियों की ओर से सुनील झा पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसमें आपत्तिजनक हरकतें जैसे कमर में हाथ डालना, सिर पर किस करना, जबरदस्ती गले लगाना और पीरियड्स (माहवारी) को लेकर सवाल करना आदि शामिल हैं;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-07-12 10:52 GMT
भोपाल: मध्यप्रदेश में आदिवासी अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तो प्रशासनिक अधिकारी तक ऐसी घटनाओं में लिप्त मिल रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का है। जहां एसडीएम सुनील झा जब निरीक्षण करने आदिवासी कन्या हॉस्टल पहुंचे। तो गलत नियत से लड़कियों को छूने लगे। लड़कियों को गले लगाने लगे और किस करने तक का प्रयास किया।
हालाकि आदिवासी छत्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी एसडीएम को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है. इसी के साथ उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है. दरअसल, झाबुआ के एसडीएम सुनील झा के खिलाफ आदिवासी नाबालिग छत्राओं से अश्लील हरकत की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था।
सुनील झा पर आदिवासी छात्रावास में निरीक्षण के दौरान छत्राओं के साथ बेड टच व अश्लील हरकत किए जाने की शिकायत छात्रावास के प्रबंधक से की गई थी। दरअसल, छात्राओं ने ही प्रबंधक को इस बारे में बताया था. कलेक्टर तक मामला पहुंचा तो एसडीएम पर पॉक्सो एक्ट समेत अलग-अलग 6 धाराओं में केस दर्ज किया गया। एसडीएम सुनील झा को गिरफ्तार कर निलम्बित करने का आदेश भी जारी कर दिया गया।