एसडीएम ने सेवानिवृत कर्मचारियों को किया सम्मानित 

स्थानीय एक होटल में कुष्ठ कर्मचारियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  एसडीएम प्रेमप्रकाश शर्मा के द्वारा सेवानिवृत होने पर एनएमए अवधराम साहू तुमगांव और यू आर साहू भाटापारा को स्मृती चिन्ह  भेंट कर सम्

Update: 2018-06-05 17:04 GMT

महासमुंद। स्थानीय एक होटल में कुष्ठ कर्मचारियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  एसडीएम प्रेमप्रकाश शर्मा के द्वारा सेवानिवृत होने पर एनएमए अवधराम साहू तुमगांव और यू आर साहू भाटापारा को स्मृती चिन्ह  भेंट कर सम्मानित किया गया !इस अवसर पर विष्णु चंद्राकर महासमुंद, संतोष चौहान राजनंदगांव, डी आर चक्रधारी फिंगेश्वर, विद्याभूषण दुबे कवर्धा, दिनेश कुमार साहू बागबाहरा, अरुण शुक्ला कोमाखान, प्रमोद तिवारी महासमुंद, आर के शर्मा महासमुंद, दुर्गेश .चंद्राकर, अमरजीत रामगढीया आदि उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News