सर्पदंश पीड़ित महिला की अस्पताल में मौत
पति-पत्नी बीती रात एक साथ घर की परछी में जमीन पर सो रहे थे;
अंबिकापुर। पति-पत्नी बीती रात एक साथ घर की परछी में जमीन पर सो रहे थे। इसी दौरान आधी रात को कुछ काटने का अहसास होने पर पत्नी की नींद खुल गई।
उसने पति को जगाया और कहा कि हाथ में कुछ काट लिया है। जब पति ने लाइट जलाकर देखा तो बिस्तर में जहरीला सांप लेटा हुआ था। आनन-फानन में वह पत्नी को लेकर अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचा। यहां इलाज के दौरान उसने आज दम तोड़ दिया।
महिला की मौत से बच्चों व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। जशपुर जिले के तपकरा थानांतर्गत ग्राम केरसाई निवासी शांता पति सीमोन 40 वर्ष बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में ही थी।
रात में खाना खाने के बाद सभी अपने.अपने कमरे में सोने चले गएए जबकि शांत अपने पति के साथ घर की परछी में जमीन पर बिस्तर बिछाकर सो रही थी।रात करीब 2 बजे उसे कुछ काटने का अहसास हुआ तो उसकी नींद खुल गई। वह उठकर बैठ गई और पति को जगाया।
उसने कहा कि उसके हाथ में कुछ काट लिया है तो दर्द हो रहा है। यह सुनकर पति ने लाइट जलाई तो देखा कि बिस्तर पर जहरीला सांप पड़ा हुआ था। यह देख दोनों के रोंगटे खड़े हो गए। इसके बाद आनन-फानन में रात में ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार पश्चात रेफर कर दिया गया। पति द्वारा उसे अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शरीर में जहर फैल जाने के कारण इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा व पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया
घर में पसरा मातम
पति जब पत्नी का शव लेकर घर पहुंचा तो उसके बच्चों के रोने का ठिकाना न रहा। घटना में मौत से परिजन सहित गांव में मातम पसरा हुआ है।