कार की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत, पोती घायल

 मध्यप्रदेश में इंदौर शहर में आज सुबह एक कार की टक्कर से स्कूटर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई;

Update: 2017-04-28 16:30 GMT

इंदौर।  मध्यप्रदेश में इंदौर शहर में आज सुबह एक कार की टक्कर से स्कूटर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महू नाका चौराहा के पास हुई इस टक्कर में अधेड़ की चार साल की पोती गंभीर घायल है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पार्श्वनाथ कॉलोनी निवासी विजय (55) अपनी पोती कनिका (4) को लेकर स्कूटर से जा रहे थे, इसी दौरान एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी।
हादसे में विजय की वहीं मौत हो गयी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक की पिटाई कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक नशे में था।
 

Tags:    

Similar News