श्रीनगर मुठभेड़ स्थल से स्कूटर, एके-47, दो ग्रेनेड बरामद
श्रीनगर के पुराने शहर इलाके में रविवार को मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने एक स्कूटर, एक एके-47 राइफल और दो ग्रेनेड बरामद किए;
By : एजेंसी
Update: 2022-08-15 05:11 GMT
श्रीनगर। श्रीनगर के पुराने शहर इलाके में रविवार को मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने एक स्कूटर, एक एके-47 राइफल और दो ग्रेनेड बरामद किए। पुलिस ने कहा कि श्रीनगर के नौहट्टा पुराने शहर के इलाके से आतंकवादी द्वारा इस्तेमाल किया गया एक स्कूटर, एक एके -47 राइफल और दो ग्रेनेड बरामद किए गए, जहां रविवार शाम सुरक्षा बलों और एक आतंकवादी के बीच मुठभेड़ हुई थी।
रामबन जिले के बटोटे के रहने वाले एक पुलिस कांस्टेबल सरफराज अहमद मुठभेड़ में घायल हो गए। अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत अब तक स्थिर बताई जा रही है।
मुठभेड़ में घायल हुए आतंकी की तलाश की जा रही है।