सिंधिया का ग्वालियर-चंबल दौरा गुरुवार से

भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल इलाके का दौरा करने के लिए गुरुवार को पहुंच रहे हैं।;

Update: 2020-09-09 17:01 GMT

ग्वालियर | भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-चंबल इलाके का दौरा करने के लिए गुरुवार को पहुंच रहे हैं। सिंधिया चार दिवसीय दौरे के दौरान अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, सिंधिया विशेष विमान से दिल्ली से गुरुवार की सुबह ग्वालियर पहुंचेंगे। उसके बाद सिंधिया 13 सितंबर तक इलाके के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सिंधिया क्षेत्र की 11 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर शिलान्यास और लोकार्पण समारोहों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ होंगे।

कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया 10 सितंबर को दिमनी, पोरसा और मेहगांव विधानसभा क्षेत्र, 11 सितंबर को पोहरी, करैरा और डबरा विधानसभा क्षेत्र, 12 सितंबर को सुमावली, जौरा और ग्वालियर पूर्व विधानसभा और 13 सितंबर को भांडेर और गोहद विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News