सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में हाल ही में शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां श्रीमती माधवी राजे सिंधिया की कोरोना परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है;

Update: 2020-06-10 06:03 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में हाल ही में शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां श्रीमती माधवी राजे सिंधिया की कोरोना परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

ज्योतिरादित्य सिधिया को मंगलवार को बुखार, खांसी तथा गले में खराश होने के कारण मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी मां को पिछले सप्ताह सांस लेने तकलीफ के कारण मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था आज दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

श्री सिंधिया 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों में मध्य प्रदेश से भाजपा के उम्मीदवार हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह सहित अनेक नेताओं ने उनके स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।

Full View

Tags:    

Similar News