विज्ञान सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतत विकास, आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन के लिए विज्ञान एवं तकनीक संबंधी नयी बुनियादी सुविधाओं के समुचित उपयोग का आज आह्वान किया । ;

Update: 2017-01-03 16:45 GMT

तिरुपति।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतत विकास, आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन के लिए विज्ञान एवं तकनीक संबंधी नयी बुनियादी सुविधाओं के समुचित उपयोग का आज आह्वान किया । मोदी ने वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के ताराकरामा स्टेडियम में प्रतिष्ठित 104 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान को लोगों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए ।

उन्होंने कहा,“ हमें शहर और गांवों के बीच अंतर संबंधी समस्या को दूर करने का प्रयास करना चाहिए और समावेशी विकास,आर्थिक विकास तथा रोजगार सृजन की ओर पर्याप्त ध्याना देना चाहिए। इसके लिए सभी संबंद्ध पक्षों के सहयोग से काम करने की आवश्यकता है ।

 मोदी ने उद्घाटन भाषण में कहा कि विज्ञान एवं तकनीक का उपयोग लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,“ हमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का निपटारा कर उनके बीच के अंतर को कम करना होगा।

” प्रधानमंत्री ने देश में सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करने तथा आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन के लिए सभी वर्गों से साथ मिलकर काम करने की अपील भी की। मोदी ने कहा कि सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हमारे नेताओं, वैज्ञानिकों, अनुसंधान एवं विकास संस्थाओं,उद्योगों, स्टार्ट अप योजना, विश्वविद्यालयों और विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों को साथ मिलकर काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने बुनियादी सुविधा से जुड़े मंत्रालयों तथा सामाजिक एवं आर्थिक मामलों के मंत्रालयों से विज्ञान एवं तकनीक का सही ढंग से इस्तेमाल करने की अपील की। 
 

Tags:    

Similar News