विद्यालयों में 'स्टार्ट अप बूट क्लब'  खोलने की शुरुआत

राजस्थान में छात्राें को विज्ञान ओर तकनीक में दक्ष बनाने के लिये शुरू किये जा रहे “ स्टार्ट अप बूट क्लब “ की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है;

Update: 2018-03-14 13:07 GMT

जयपुर। राजस्थान में छात्राें को विज्ञान ओर तकनीक में दक्ष बनाने के लिये शुरू किये जा रहे “ स्टार्ट अप बूट क्लब “ की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और शीघ्र ही प्रदेश के चुनिंदा राजकीय विवेकानन्द मॉडल विद्यालयाें में क्लब्स खोलने की शुरुआत की जाएगी। 

विज्ञान एवं तकनीक शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने आज यहां कहा कि योजना के तहत प्रथम चरण में प्राथमिकता के आधार पर 71 मॉडल स्कूलों में स्टार्ट अप बूट क्लब स्थापित किये जायेगें। इन मॉडल स्कूलों की स्थापना राज्य के पिछड़े ब्लॉकों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए की गई है।

 

Tags:    

Similar News