स्कूलें खुली, पहले दिन क्षीण उपस्थिति

शहर सहित प्रदेश में शाला प्रवेशोत्सव के बाद आज से स्कूल खुल गए........;

Update: 2017-06-17 16:56 GMT

सरकारी-गैर सरकारी सभी में एक सामान स्थिति, निगम स्कूलों की हालत खराब

रायपुर। शहर सहित प्रदेश में शाला प्रवेशोत्सव के बाद आज से स्कूल खुल गए। इसमें पहले दिन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को स्वागत किया गया। औपचारिक परिचय के बाद पढ़ाई शुरु करा दी गई। वहीं दूसरी तरफ गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों में उत्साह का वातावरण था सभी नये पुराने साथियों से मिलकर मस्ती के मूड में दिखलाई पड़े, जबकि शिक्षक शिक्षिकाएं पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई के लिए तैयार थे।

नगर की कुछ स्कूले 20 जून से खुलने की जानकारी मिली हैं इसके अलावा निगम की स्कूलों के हालत काफी खराब है जहां बच्चों के पढ़ाई के लिए उत्तम व्यवस्था नहीं है। वहीं टूटे फूटे शाला भवनों में बच्चे अध्ययन अध्यापन करने जा रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी वे सवाल मौजूद है कि क्या इन व्यवस्थाओं में बच्चों की पढ़ाई होगी। 
उल्लेखनीय है कि आज 16 जून से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई है। सभी सरकार/गैर सरकारी स्कूल के पट खुले गए है।

जहां मस्तियों के साथ पढ़ाई के लिए आतुर दिखलाई पड़ रहे हैं। जबकि माता-पिता की कसरत शुरु हो गई है। जिन्हें सुबह सबेरे उठ कर बच्चों स्कूल भेजने की कवायद में जुटना पड़ेगा। दो माह की लंबे अंतराल के बाद बच्चे स्कूल पहुंचे जिसमें कई के चेहरे खिले हुए थे तो कुछेक एक मुरझाए नजर आए स्कूल आने से डर रहे थे। शहर की कई स्कूलों में बच्चों को स्कूल पहुुंचाने के लिए अभिभावक अपने नवनिहालों को समझाई देकर स्कूल छोड़ते हुए दिखे जबकि शिक्षक नए पाठ्यक्रम व उत्साह के साथ शाला प्रवेशी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करवाने के लिए तैयार थे। 
 

Tags:    

Similar News