सत्र शुरू होने से पहले स्कूलों की स्थिति सुधारनी होगी

परिषदीय विद्यालयों का शिक्षण सत्र जुलाई में शुरू हो जाएगा, विद्यालय खुलने से पहले शासन ने स्कूलों के हालातों को सुधारने का आखिरी मौका दिया है

Update: 2017-06-26 13:47 GMT

खामियां मिलने पर शिक्षक व अधिकारियों पर गिरेगी गाज

ग्रेटर नोएडा। परिषदीय विद्यालयों का शिक्षण सत्र जुलाई में शुरू हो जाएगा, विद्यालय खुलने से पहले शासन ने स्कूलों के हालातों को सुधारने का आखिरी मौका दिया है। हर हाल में 28 जून तक गंदगी और स्कूलों के आसपास की अव्यवस्था को दूर करना होगा। जुलाई में सर्वे के दौरान यदि खामियां नजर आती हैं, तो संबंधित प्रधानाध्यापकों के साथ शिक्षाधिकारियों पर भी कार्रवाई की गाज गिरेगी। 

गर्मी की छुट्टी के साथ ही शासन ने शिक्षाधिकारियों को फरमान जारी कर दिया था कि सभी परिषदीय स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं के प्रबंध कराए जाएं। बच्चों के आने-जाने वाले रास्तों पर जलभराव की स्थितियां न हों। इतना ही नहीं, विद्यालयों के अंदर भी पीने का शुद्ध पानी और शौचालय में भी पानी के बेहतर प्रबंध होने चाहिए।

कक्षाओं में भी मरम्मत के कार्य आधे-अधूरे नहीं होने चाहिए। मगर, अब तक ऐसा हुआ नहीं है। शासन स्तर से जिम्मेदारों को 28 जून तक का चेतावनी दिया गया है। कहा है कि यदि जुलाई में सर्वे के दौरान किसी भी प्रकार की खामी नजर आती है, तो संबंधित प्रधानाध्यापकों के साथ शिक्षाधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई कराई जाएगी।  शासन की चेतावनी का शिक्षाधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ है। स्थिति यह है कि दादरी क्षेत्र के रौजा जलालपुर विद्यालयों के हालात खराब हैं आसपास जलभराव के हालात बेहद बुरे हैं। यही हाल, जिले के जेवर व रबूपुरा के विद्यालयों का भी हाल है।

Tags:    

Similar News