छत्तीसगढ़ में पुल से नीचे से गिरी स्कूल वैन, 16 बच्चे घायल
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज सुबह स्कूल की एक वैन 30 फीट ऊंचे पुल से नीचे से गिर गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-21 13:10 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज सुबह स्कूल की एक वैन 30 फीट ऊंचे पुल से नीचे से गिर गई।
बस में सवार 16 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद र्दी थाना पुलिस ने स्कूल वैन के चालक मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया। यह बस एनटीपीसी स्कूल की थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चों से भरी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा कोरबा के र्दी सिंचाई कॉलोनी के पास बने पुल पर हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।