स्कूल में अपराधियों ने शिक्षक की गोली मारकर की हत्या
बिहार में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव स्थित लक्ष्मीनारायण स्कूल में अपराधियों ने आज एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-07 12:24 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव स्थित लक्ष्मीनारायण स्कूल में अपराधियों ने आज एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के बहलोरपुर गांव निवासी और संस्कृत के शिक्षक राधेश रंजन (34) स्कूल में बच्चों को क्लास में पढ़ा रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश है।शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।