डीपीएस बस हादसे में स्कूल प्राचार्य गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में गत 5 जनवरी को हुये दिल्ली पब्लिक स्कुल (डीपीएस) बस सड़क हादसे की जांच कर रही पुलिस ने आज स्कूल प्राचार्य को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2018-02-12 17:50 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में गत 5 जनवरी को हुये दिल्ली पब्लिक स्कुल (डीपीएस) बस सड़क हादसे की जांच कर रही पुलिस ने आज स्कूल प्राचार्य को गिरफ्तार किया है।

इंदौर शहर के उप पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणचारि मिश्र ने डीपीएस के प्राचार्य सुदर्शन सोनार को गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की है। हादसे की जांच कर रही पुलिस ने मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गत 5 जनवरी को बिचौली बायपास पर हुए सड़क हादसे में स्कूल बस में सवार चार छात्रों और बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई थी।

घटना के बाद से ही मृतक छात्रों के परिजन स्कूल संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इसी क्रम में आज सुबह पालकों ने पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया था।

Tags:    

Similar News