विद्यालय प्रबंधक को बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के संदेह में हिरासत में लिया
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाके में स्थित एक विद्यालय के प्रबंधक समेत तीन लोगों को उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने के संदेह में पुलिस ने हिरासत में लिया है।;
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाके में स्थित एक विद्यालय के प्रबंधक समेत तीन लोगों को उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने के संदेह में पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि कल रात पुलिस अधीक्षक चारू निगम की अगुवायी में हुयी इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को बिना लिखी उत्तर पुस्तकायें मिली जबकि व्हाट्सएप के जरिए पेपर आउट कर नकल सामग्री मुहैया कराने के लिए डिजीटल बंदोबस्त के साक्ष्य भी मिले हैं। इसके अलावा परीक्षा पास कराने का जिम्मा लेकर कमजोर अभ्यर्थियों को साल्वर उपलब्ध कराने के संकेत भी पुलिस के हाथ लगे है जिसके संदेह पर कालेज के प्रबंधक और उनके दो सहयोगियों को हिरासत मे लिया है।
उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ जारी है और जो साक्ष्य हासिल हुए है उसका परीक्षण कराया जा रहा है तथा जल्द ही इसका पर्दाफाश किया जायेगा।
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में कई प्रबंधकों, शिक्षा विभाग के लिपिकों और शिक्षकों के गठजोड के शामिल हाने की बात सामने आयी है। इसमें जल्द ही नकल कराने वाले एक बडे गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद जतायी जा रही है।