आंध्र प्रदेश में 5 सितंबर से स्कूल खुलने की संभावना
आंध्र प्रदेश सरकार पूरे राज्य में पांच सितंबर से स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-01 02:35 GMT
विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश सरकार पूरे राज्य में पांच सितंबर से स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है।
मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारयों को निर्देश दिए हैं कि पांच सिंतबर से स्कूल फिर से खोले जाएं और इसी के साथ उन्होंने आशा व्यक्त की है कि तब तक शायद स्थिति सामान्य हो जाए।
श्री रेड्डी ने अधिकारियों से कहा है कि स्कूल खुलने के दिन छात्रों को दो जोड़ी मोजे, बेल्ट, एक जोड़ी जूते, तीन जोड़ी यूनिफॉर्म, किताबें और स्कूल बैग किट दी जाए। उन्होंने इसी के साथ अधिकारियों से कहा कि वे उसी दिन वाई एस आर विद्या कनूका लाॅन्च करने की तैयारी कर लें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रों को मॉस्क दिये जाएं और उन्हें इसे पहनना भी बताया जाए।