प्राथमिक शाला कसहीबाहरा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया

शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया;

Update: 2018-06-22 16:55 GMT

पिथौरा। शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  पर शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

बच्चों को शाला परिसर में योगाभ्यास कराया गया तथा शिक्षक हेमन्त खुटे ने  समस्त बच्चों को समाज और विश्व शांति, आनंद और स्वच्छता के प्रति बद्धता हेतु संकल्प दिलाया ।

विद्यालय आये  समस्त बच्चों का मुख्य अतिथि सरपंच कमलेश ठाकुर एवं अन्य आमंत्रित अतिथियों मोहन पटेल, लोकेश ठाकुर, भूषण यादव व  राजेश पटेल द्वारा  तिलक वंदन कर स्वागत किया तथा पाठ्य पुस्तकें भी अतिथियों के कर कमलों से प्रदाय किया गया।  

शिक्षक हेमन्त खुटे ने अध्ययनरत  सभी बच्चों को उपहार स्वरूप  मैथ्स किट व  पहाड़ा  तथा संस्था प्रमुख बी एल डड़सेना को विद्यालय हेतु प्रोजेक्टर भेंट  किया।  सामुदायिक सहभागिता के जरिये   अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस ख़ास मौके पर  शाला परिसर की साफ सफाई की गई।

Tags:    

Similar News