कोहरे के कारण स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 बच्चों की मौत
यूपी के एटा में कोहरे के कारण स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 25 बच्चों की मौत 24 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए।;
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार तड़के घने कोहरे में एक निजी स्कूल बस और रेत भरे ट्रक की सीधी टक्कर में कम से कम 12 बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए। स्कूल बस चला रहे ड्राइवर की भी मौत हो गई। जिलाधिकारी ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज करने और निजी स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश दिए हैं। स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ ) के पुलिस महानिरीक्षक राम कुमार ने निजी स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस महानिदेशक की तरफ से 15 छात्रों की मौत के बारे में जो ट्वीट किया गया था, वह त्वरित जानकारी पर आधारित था।
राम कुमार ने बताया कि इस हादसे में 12 स्कूली बच्चों के अलावा ड्राइवर की भी मौत हुई है। एटा जिले के अलीगंज थाने के अंतर्गत जे. एस. विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल की बस सुबह 8 बजे बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रही थी। प्रदेश सरकार ने ठंड बढ़ने के मद्देनजर 20 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया था, लेकिन प्राइवेट स्कूल वाले मनमानी करते हैं।
उन्होंने बताया कि अलीगंज-दरियाब मार्ग पर असदपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बस को करीब 8़ 30 बजे टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों में हिमांशु, विकास, लविश, सनी, अनुज, शिवानी, किशन, पंकज, राधिका, निक्की, दीक्षा और ऋषभ शामिल हैं। इस हादसे में स्कूल बस के चालक आकाश की भी मौत हो गई। घायल और मृत बच्चों में लोअर केजी से कक्षा 8वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं हैं।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि एटा के जिलाधिकारी द्वारा शीतलहर की वजह से 18 से 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था, बावजूद इसके स्कूल संचालक सुधीर कुमार व अजीत कुमार व प्रधानाचार्य गोविंद श्रीवास्तव ने आदेश की अवहेलना की।
8 school children dead, 40 injured as bus collides with a truck in Etah district's Aliganj #UttarPradesh pic.twitter.com/6I6I8hULdb
15 dead, a few seriously injured. Rescue operation underway:UP ADG Daljeet Choudhary on Etah bus accident. pic.twitter.com/3rEz4htwzX
More than 24 children dead. School was open against the order of district admin to close schools due to cold weather-UP DGP on Etah accident
Priority is to rescue trapped children. Rescue operation is underway. Strict action will be taken against the school: UP DGP Javeed Ahmad
Anguished by tragic accident in UP’s Etah . I share the pain of the bereaved families & condole passing away of young children: PM Modi
I pray that those injured in the accident in Etah recover at the earliest: PM Narendra Modi
Holidays were declared from Jan 18th till Jan 21st, will take action against those responsible: Etah District Magistrate Shambhunath Yadav
#Correction: 15 bodies have been recovered till now, death toll expected to rise in Etah bus accident.