उत्तराखंड के सितारगंज में स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, 2 की मौत, कई छात्रों घायल
उत्तराखंड के ऊधम सिंहनगर जिले के सितारगंज में दर्दनाक हादसा हो गया;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-14 19:44 GMT
उत्तराखंड। उत्तराखंड के ऊधम सिंहनगर जिले के सितारगंज में दर्दनाक हादसा हो गया। चिल्ड्रंस डे पर नानकमत्ता घूमकर लौट रहे स्कूली बच्चों की बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में बस में सवार एक छात्रा और एक महिला स्टाफ की मौत हो गई। इस दौरान हादसे में करीब 20 से 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कई बच्चों और स्टाफ को हल्की चोटे आई हैं।
जिस समय ये हादसा हुआ बस में 51 बच्चे सवार थे और सात स्कूल स्टाफ कर्मी भी मौजूद थे। किस वजह से ये बस पलटी है, अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।