एससी/एसटी एक्ट: दलित संगठनों का विरोध प्रदर्शन, पंजाब में हाई अलर्ट
अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) अत्याचार रोकथाम अधिनियम को कमजोर करने को लेकर आपत्ति जताई;
चंडीगढ़। अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) अत्याचार रोकथाम अधिनियम को कमजोर करने को लेकर आपत्ति जताते हुए कुछ अनुसूचित जाति संगठनों के विरोध प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर सोमवार को पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और सैकड़ों पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
#BharatBandh over SC/ST protection act: Protesters stop train in Punjab's Patiala pic.twitter.com/JCohWtQaXO
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सोमवार सुबह अमृतसर जिले में एक ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद उन्होंने ट्रेन को जाने दिया।
राज्य में दुकानें, शैक्षिक संस्थान व अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं।
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं की अंतिम प्रेक्टिकल परीक्षा सोमवार को होनी निर्धारित थी, लेकिन अब इसे 11 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
#BharatBandh over SC/ST protection act: Visuals from Amritsar #Punjab pic.twitter.com/7K5632j76Z
विभिन्न दलित संगठनों द्वारा पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बाद विभिन्न दलित संगठन अधिनियम को कमजोर करने के लिए खिलाफ जिलों में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे।
कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित होने की संभावना है। पंजाब सरकार ने सोमवार को होने वाले विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर रविवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आदेश दिया था।
पंजाब में सभी राज्यों की तुलना में सबसे अधिक दलित आबादी है। राज्य की 2.8 करोड़ आबादी में 32 फीसदी दलित हैं।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से रोकने के लिए राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रविवार शाम 5 बजे से सोमवार शाम तक बंद कर दी गई है, जबकि सभी सार्वजनिक व निजी परिवहन सेवाएं भी बंद कर गई हैं।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार शाम को यहां शीर्ष पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
कानून व व्यस्था बनाए रखने के लिए 12,000 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की चार और सीमा सुरक्षा बल की चार बटालियनों को सोमवार को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रदर्शनकारियों से कानून व व्यवस्था हाथ में नहीं लेने का आग्रह किया और साथ ही इराक में मारे गए भारतीयों के सोमवार को अमृतसर पहुंचने वाले पार्थिव अवशेषों को बिना किसी बाधा के उनके पैतृत गांवों में पहुंचने देने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार पहले ही सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ एक समीक्षा याचिका दायर करने का अपना निर्णय घोषित कर चुकी है। केंद्र सरकार ने एससी/एसटी समुदाय से याचिका पर अंतिम निर्णय आने तक अपना विरोध प्रदर्शन रोकने की अपील की है।