सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से किए कई सवाल, कहा- हमें सुननी चाहिए, लोगों की आवाज

आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर से सुनवाई की;

Update: 2021-04-30 17:07 GMT

नई दिल्ली। आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर से सुनवाई की और कोर्ट ने एक बार फिर से केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों पर सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन से लेकर अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं। 

जस्टिस चंद्रचूड़ ने ऑक्सीजन सप्लाई के आवंटन का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार के पक्ष की हम समीक्षा करेंगे। ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर ऐसी व्यवस्था बने कि लोगों को पता चल सके कि ऑक्सीजन की सप्लाई कितनी की गई और कौन से अस्पताल में यह कितना है।’

इसके साथ ही कोर्ट ने वैक्सीनेशन पर भी केंद्र से सवाल किए। कोर्ट ने केंद्र से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को लेकर सवाल किया। कोर्ट ने पूछा कि वैक्सीन की कीमत में अंतर क्यों रखा गया और निरक्षर लोग जो कोविन ऐप इस्तेमाल नहीं कर सकते, वे वैक्सीनेशन के लिए कैसे पंजीकरण करवा सकते हैं? जब ऐप चलेगा ही नहीं तो जनता इस्तेमाल कैसे करेगी। 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि यदि नागरिक सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं, तो इसे गलत जानकारी नहीं कहा जा सकता है। हम जानकारी का कोई क्लैंपडाउन नहीं चाहते हैं. अगर कार्रवाई के लिए ऐसी शिकायतों पर विचार किया जाता है तो हम इसे अदालत की अवमानना ​मानेंगे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कि ये टिप्पणी तब आई है जब हालही में फेसबुक और ट्विटर पर लोगों की पोस्ट को बैन किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News