बांदा जिले में बह रही कार सवारों को बचाया

उत्तर प्रदेश में बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में पुलिस और ग्रामीणों ने यमुना नदी में बह रही कार व उसमें सवार 5 सवारों को डूबने से बचा लिया;

Update: 2019-09-22 14:00 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में पुलिस और ग्रामीणों ने यमुना नदी में बह रही कार व उसमें सवार 5 सवारों को डूबने से बचा लिया ।

पुलिस ने आज यहां कहा कि मध्यप्रदेश के सतना शहर स्थित खूथीमोहल्ला निवासी यूनुस कुरैशी अपनी मां का इलाज कराने कल शाम कानपुर जा रहे थे ।

पुलिस रोक के बावजूद चिल्ला पुल के पास सडक में पानी के बहाव को नजर अंदाज कर कार निकालने लगे । पानी के तेज बहाव में कार राजमार्ग छोड़ बहने लगी । कार में पानी भर गया और कार बहते देख तुरंत ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । कार को घेर लिया ।

जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तत्काल ग्रामीणों की मदद से कार व उसमें सवार दो पुरुषों और तीन महिलाओं को सफलतापूर्वक बाहर निकालने में कामयाबी प्राप्त की ।

Full View

Tags:    

Similar News