बिजली का तार पकड़कर नदी पार करते गिरे व्यक्ति को बचाया

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के नकटीरानी में बिजली के तार के सहारे नदी पार करने की कोशिश में एक व्यक्ति उफनती नदी में गिर गया;

Update: 2019-08-10 21:32 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के नकटीरानी में बिजली के तार के सहारे नदी पार करने की कोशिश में एक व्यक्ति उफनती नदी में गिर गया, जो नदी के तेज बहाव में बह गया, हालांकि थोड़ी दूर बहने के बाद वह स्वयं किनारे आ गया, जिसे बचा लिया गया।

सेंधवा से पांच किलोमीटर दूर नकटी रानी पर गोई नदी पर आई बाढ़ के चलते एक व्यक्ति बिजली के खंभे पर चढ़ा और बिजली के दो तारों की सहायता से नदी पार करने की कोशिश करने लगा। करीब आधी दूरी तक जाने पर वह नदी में गिर गया और बहने लगा। हालांकि थोड़ी दूर पर वह स्वयं ही किनारे आ गया, जिसे बचा लिया गया।

मौके पर मौजूद चश्मदीद भाई दास ने बताया कि गोई नदी पर पुल नहीं होने के चलते बारिश के मौसम में बहुत दिक्कत जाती है। घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी में वीडीएस परिहार ने बताया कि चूंकि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था, इसलिए पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। घटना के दौरान विद्युत प्रवाह अवरुद्ध था अन्यथा उस व्यक्ति के जीवित बचने की संभावना कम थी।

Full View

Tags:    

Similar News