'पर्यावरण बचाने पौधे जरुर लगाएं

हमें अपने जीवन काल में एक वृक्ष का रोपण करना चाहिए ताकि हम अपने आने वाले भविष्य को हरित भविष्य देकर जाएं;

Update: 2018-04-03 13:13 GMT

तखतपुर।  हमें अपने जीवन काल में एक वृक्ष का रोपण करना चाहिए ताकि हम अपने आने वाले भविष्य को हरित भविष्य देकर जाएं क्योंकि जिस तरह से लगातार विकास के नाम पर जो वनों की कटाई हो रही है उससे आने वाला भविष्य अगर वृक्ष नही रहेगा तो खतरे में रहेगा इसलिए चाहिए कि अब जब कभी घर बनाए तो घर में वृक्षों का भी स्थान होना चाहिए। उक्त बातें थाना प्रभारी किरण राजपूत ने कहीं।

थाना तखतपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण संतुलन करने का संदेश दिया गया है इस अवसर पर एएसआई हेमंत सिंह ठाकुर ने कहा कि अंधाधुंध पेड़ों की हो रही कटाई से जहां पर्यावरण असंतुलित हो गया है वहीं लोगों का स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ने लगा है और यदि समय रहते पर्यावरण को संतुलित करने के उपाए नही किए गए तो निश्चित ही इसका दुष्प्रभाव हमें झेलना पड़ेगा।

पीडब्लूडी सभापति टेकचंद कारड़ा ने कहा कि हरियाली से ही हमारा जीवन है और हम सब की जवाबदारी है कि वृक्षों को बचा कर रखें। इस अवसर पर एएसआई हेमंत सिंह ठाकुर, मिथिलेश सोनवानी, श्याम राजकुमार, गोपाल यादव, रवि श्रीवास, नवीन दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News