जमाल खशोगी की हत्या के आरोपों को सऊदी अरब ने किया खारिज
सऊदी अरब ने अमेरिकी सीनेट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान पर लगाये गये आरोपों को साफ खारिज कर दिया
रियाद । सऊदी अरब ने अमेरिकी सीनेट के पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान पर लगाये गये आरोपों को साफ खारिज कर दिया है।
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने आज एक बयान जारी कर कहा, “सऊदी अरब अमेरिकी सीनेट के इस संबंध में पारित प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज करता है क्योंकि अमेरिकी सीनेट का यह रूख अप्रमाणित दावों और आरोपों पर आधारित है और यह सऊदी अरब के आंतरिक मामलों में जबरन किया जाने वाला हस्तक्षेप है। यह हस्तक्षेप सऊदी अरब की क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय भूमिका को कमतर करता है।”
बयान में कहा गया, “सऊदी अरब अपने आतंरिक मामलों में किसी भी तरह के हस्तक्षेप, नेतृत्व के सम्मान को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी तरह के आरोप को खारिज करता है।”
सऊदी अरब ने साथ ही अमेरिका के साथ रणनीतिक संबंध बनाये रखने और संबंधों को और अधिक विकसित करने के प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।