डोरिवाल जूनियर को साउ पाउलो ने बनाया अपना कोच

ब्राजील सेरी-ए के दिग्गज फुटबाल क्लब साउ पाउलो ने डोरिवाल जूनियर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है

Update: 2017-07-07 15:25 GMT

रियो डी जनेरियो। ब्राजील सेरी-ए के दिग्गज फुटबाल क्लब साउ पाउलो ने डोरिवाल जूनियर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। वह रोजेरियो सेनी का स्थान लेंगे, जिन्हें दो दिन पहले ही क्लब ने बर्खास्त कर दिया था। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 55 वर्षीय डोरिवाल बुधवार को दो दिन तक चली चर्चा के बाद अपनी शर्तो पर क्लब के साथ जुड़ने को तैयार हो गए। इस बात की जानकारी क्लब के अध्यक्ष कार्लोस सिल्वा ने ट्विटर के माध्यम से दी। 

वह क्लब से 2018 तक जुड़े रहेंगे।  सेनी को रविवार को फ्लेमेंगो के हाथों साउ पाउलो को मिली 0-2 से हार के बाद हटा दिया गया। इस परिणाम के कारण क्लब 20 टीमों की सेरी में 17वें स्थान पर आ गया है। पूर्व गोलकीपर के रहते हुए क्लब को 14 जीतें, 10 ड्रॉ और 11 हार मिली। वह छह महीने तक क्लब के साथ रहे।

Tags:    

Similar News