सत्येंद्र जैन के फेफड़े में संक्रमण , आक्सीजन के सहारे

कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को फेफड़े में संक्रमण बढ़ने के बाद आक्सीजन दी जा रही है।

Update: 2020-06-19 16:41 GMT

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को फेफड़े में संक्रमण बढ़ने के बाद आक्सीजन दी जा रही है।

श्री जैन को तेज बुखार और सांस लेने में अचानक तकलीफ महसूस होने पर सोमवार की रात राजीव गांधी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि श्री जैन को फेफड़ों में इंफेक्शन की शिकायत पर आक्सीजन के सहारे रखा गया है।

श्री जैन में कोरोना बुधवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पहले मंगलवार को जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

Full View

Tags:    

Similar News