आधी रात में बिगड़ी मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
अनशन कर रहे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को खराब स्वास्थ्य के कारण रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि में अस्पताल में भर्ती कराया गया;
नयी दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के ‘हड़ताल’ और अन्य मुद्दों को लेकर दिल्ली के उप राज्यपाल (एलजी) के कार्यालय में अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को खराब स्वास्थ्य के कारण रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि में अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज सुबह डॉक्टर ने बताया कि अब उनके तबीयत में सुधार है।
पिछले छह दिनों से एलजी अनिल बैजल से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजनिवास में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अनशन पर बैठे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को खराब स्वास्थ्य के कारण लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा,“खराब स्वास्थ्य के कारण सत्येंद्र जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
Good morning Delhi
Last nite, Satinder Jain’s ketone levels increased n he complained of headache, bodyache, difficulty in breathing n difficulty in passing urine. So, he had to be shifted to hospital. Now, he is doing well.
It is 6th day of Mansh’s fast. He is doing well
गौरतलब है कि केजरीवाल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दो मंत्रियों जैन और गोपाल राय के साथ गत 11 जून से राजभवन में धरना पर बैठे हुए हैं लेकिन अब तक उपराज्यपाल ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया है।
आईएएस अधिकारियों के राज्य सरकार के साथ कथित असहयोग को लेकर केजरीवाल और उनके मंत्रियों की माँग है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल अधिकारियों को सरकार के साथ सहयोग करने का निर्देश दें। उनके बार-बार आग्रह पर भी उपराज्यपाल उनसे नहीं मिल रहे हैं जबकि केजरीवाल और उनके मंत्री मांगों के पूरा होने तक धरना और अनशन जारी रखने की चेतावनी दी है। सिसोदिया और जैन का अनिश्चितकालीन अनशन रविवार को क्रमश: पांचवें और छठे दिन में प्रवेश कर गया।