सत्यप्रकाश मालवीय के निधन से समाजवादी आंदोलन को गहरा आघात लगा:मुलायम

वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने सत्य प्रकाश मालवीय के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके निधन से समाजवादी अांदोलन को गहर आघात लगा;

Update: 2018-09-16 18:02 GMT

लखनऊ । वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने सत्य प्रकाश मालवीय के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके निधन से समाजवादी अांदोलन को गहर आघात लगा है।

 सिंह ने रविवार को यहां जारी शोक संदेश में कहा कि  मालवीय मजबूती से गरीबों, दबे कुचले लोगों की आवाज संसद, विधानसभा के अंदर और बाहर उठाते थे। 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया हैं। उन्होंने कहा कि वह समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेताओं में रहे है।

 यादव ने अपने शोक संदेश में कहा हैं कि  मालवीय पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के मंत्रिमण्डल में पेट्रोलियम मंत्री थे। उन्होने कहा कि वह इलाहाबाद के मेयर के अलावा उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे थे। आपातकाल में उन्होेंने जेल की यातना भी झेली थी। मालवीय समाजवादी आंदोलन में जनमुद्दों को लेकर संघर्ष करते हुए गिरफ्तार किये गए।

उन्होंने कहा कि मालवीय के जाने से समाजवादी आंदोलन की अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होेंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

 

Tags:    

Similar News