सतना: धारदार हथियार से सरपंच की हत्या
मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक गांव के सरपंच की अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-14 13:53 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक गांव के सरपंच की अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिले की सेमरी ग्राम पंचायत के सरपंच अभिलाष बरेठ (45) का खून से सना शव आज सुबह नागौद थाना क्षेत्र के ग्राम बरेठिया के पास सडक किनारे पड़ा होने के बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सरपंच बुधवार देर रात किसी से मिलने के लिए घर से निकले थे। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। मृतक के शरीर पर धारदार हथियारों के गहरे जख्म हैं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरु कर दी है।