सथानकुलम हिरासत मौत: फरार पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
तमिलनाडु की अपराध शाखा-अपराध जांच विभाग (सीबी-सीआईडी) ने हिरासत में पिता-पुत्र की मौत के मामले में सथानकुलम थाने के निलंबित कांस्टेबल मुथुराज को गिरफ्तार किया है।;
तूत्तुक्कुडी। तमिलनाडु की अपराध शाखा-अपराध जांच विभाग (सीबी-सीआईडी) ने हिरासत में पिता-पुत्र की मौत के मामले में सथानकुलम थाने के निलंबित कांस्टेबल मुथुराज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि वेलथीकुलम के पुलिस उपाधीक्षक बीरमोहिदीन के नेतृत्व में विशेष दल ने पूसानूर गांव से अपने घर में छिपे हुए मुथुराज को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया। मुथुराज इस मामले मे ‘वांछित’ आरोपी था।
सीबी-सीआईडी कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों ने मुथुराज से प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और वहां से उसे 17 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इसके साथ ही अब तक सथानकुलम थाने के कुल पांच निलंबित पुलिसकर्मी, निरीक्षक श्रीधर, दो उप निरीक्षक रघु गणेश और बालाकृष्णन और दो कांस्टेबल मुरुगन और मुथुराज को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी और गिरफ्तारियां कर सकती है।
मुथुराज गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था। सीबी-सीआईडी पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, सबूत मिटाने तथा गलत जानकारी देने का मामला दर्ज किया है।
इस बीच सीबी-सीआईडी सूत्रों ने बताया कि आरोपियों से विस्तृत पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लेने की मांग को लेकर जिला अदालत में एक याचिका दायर की जायेगी।