सतनामी महिला समिति का हरियाली उत्सव 23 को
सतनामी महिला समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 जुलाई को दोपहर 01 बजे से न्यु राजेन्द्र नगर स्थित सांस्कृतिक भवन में '' हरियाली उत्सव 2017 '' का आयोजन किया जा रहा है;
रायपुर। सतनामी महिला समिति की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 जुलाई को दोपहर 01 बजे से न्यु राजेन्द्र नगर स्थित सांस्कृतिक भवन में '' हरियाली उत्सव 2017 '' का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बडी संख्या में समाज की माताऐं, बहनें भाग लेकर खुशियों की सतरंगी छटा बिखेरेंगी।
आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती उमा भतपहरी, चंपा देवी गेंदले, अनिता गुरूपंच, डॉ. करूणा कुर्रे एवं मिडिया प्रभारी चेतन चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम दिवस समाज की महिलाए हरित श्रृंगार में नजर आयेंगी इस दिन छत्तीसगढी ददरिया, सुआ आदि गीतो पर युगल व गु्रप डांस , सावन गीतो पर अंताक्षरी, सामुहिक पंथी नृत्य, पर्यावरण व हरियाली पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, म्युजिकल चेयर गेम, जलेबी दौड, गिलास थ्रो बाल, सावन झुला जैसे कई आयोजन होंगे इस दौरान सभी प्रतिभागियो को गिफ्ट पैक दी जायेगी वहीं उपस्थित सभी महिलाओ को अपने-अपने घरो में वृक्षारोपण करने फलदार पौधे वितरित किये जायेगे।
कार्यक्रम में समाज की सभी बहनों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।