बैगा आदिवासियों को आवास निर्माण सामग्री खरीदने नहीं दे रहा सरपंच

बैगा आदिवासियों के लिए आवास राशि स्वीकृत होने के बाद सरपंच द्वारा उन पर अपने लोगों से आवास निर्माण सामग्री खरीदने दबाव डाल जा रहा

Update: 2017-06-29 17:46 GMT

बिलासपुर। बैगा आदिवासियों के लिए आवास राशि स्वीकृत होने के बाद सरपंच द्वारा उन पर अपने लोगों से आवास निर्माण सामग्री खरीदने दबाव डाल जा रहा है। साथ ही उनका आधार कार्ड जबरिया लेकर कोरे कागज पर आदिवासियों से अंगूठा लगवा लिया है। आज कलेक्टे्रट पहुंचकर बैगा आदिवासी परिवारों सरपंच पर कार्रवाई की मांग की।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भीमपुरी आश्रित डबरीपारा निवासी बैगा आदिवासी परिवारों को राशि स्वीकत हुई है जिसके तहत प्रथम किश्त मिल चुकी है लेकिन संरपंच के द्वारा निर्माण सामाग्री अपने ही लोगों के माध्यम से खरीदने के लिये ग्रामीणों पर दबाव डाला जा रहा है। बलपूवर्क आधार कार्ड, पासबुक लूटकर कोरे कागज पर अगंूठा लगाने की शिकायत को लेकर बैगा आदिवासी परिवार कलेक्ट्रेट पहुचें। जहां पर फरियादियों ने गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास स्वीकृ त किए गए है। जिसके तहत तखतपुर जनपद के ग्राम भीमपुरी आश्रित गा्रम डबरीपारा के बैगा परिवारों के लिये आवास स्वीकृत किए गए। जिसमें पुनीराम बैगा पिता तिहारु बैगा,झंगलू पिता वीर सिंह, दसरु पिता बुध्दू, पुसुइया पिता बंजोर ङ्क्षसह शमिल है।

आज पीड़ित पक्ष के लोग अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुचें। इन लोगों का आरोप है कि सरपंच द्वारा बलपूर्वक आधार कार्ड व पासबुक ले लिया गया और कोरे कागज पर अगंठा का निशान लगाकर राशि खाते से निकाल लिया। मजदूरों को भुगतान भी नहीे किया गया। जब हम अपने खाते की मांग करते है तो गाली गलौज की जाती है।

इसके आलावा सरपंच के द्वारा आवास के लिए भवन सामाग्री खुद से खरीदने के लिये दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है। ग्रामीणों के मुताबिक कम से कम गांव में दस से पंदह परिवार होंगें जिनके के लिए आवास स्वीकृत हुए है। इस मामले में कलेक्ट्रेट में शिकयत के लिये अधिकारी का इंताजार कर रहे थे।
 

Tags:    

Similar News