राष्ट्रवाद के पोषक और एकता के प्रतीक हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल: राजनाथ सिंह

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज यहां ‘रन फॉर यूनिटी’ यानी एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया;

Update: 2018-10-31 12:41 GMT

नयी दिल्ली । केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज यहां ‘रन फॉर यूनिटी’ यानी एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज सुबह साढ़े छह बजे संसद मार्ग स्थित पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा केन्द्रीय शहरी कार्य एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार पटेल की 143वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। 

सिंह ने बाद में राजधानी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ‘रन फाॅर यूनिटी’ यानी एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जाने-माने हाॅकी खिलाड़ी ज़फर इकबाल और महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने उन्हें दौड़ की झंडी सौंपी। उनके साथ मशहूर जिम्नास्ट दीपा कर्माकर और भारोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी भी थीं। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, हरदीप सिंह पुरी, कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौर और डाॅ हर्षवर्द्धन तथा कई अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद थे। 

 सिंह ने स्टेडियम में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।

Tags:    

Similar News