सांवर लाल जाट का एम्स में निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी सांसद सांवर लाल जाट का यहां बुधवार सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 62 साल के थे
By : एजेंसी
Update: 2017-08-09 11:39 GMT
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी सांसद सांवर लाल जाट का यहां बुधवार सुबह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 62 साल के थे।
मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री रहे राजस्थान के नेता का सुबह 6.15 बजे निधन हो गया। वह एक सप्ताह से ज्यादा समय से कोमा में थे। अजमेर से सांसद जाट का दिल का दौरा पड़ने के बाद जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। बाद में जुलाई में उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। जयपुर में 22 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही एक बैठक के दौरान जाट बेहोश होकर गिर गए थे।