शांतिनिकेतन का परीक्षाफल शतप्रतिशत

शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार गुप्ता प्राचार्या रश्मि तिवारी, उपप्राचार्य अनिरूद्व कुमार तिवारी ने सभी यशस्वी एव उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रशित किया ....

Update: 2017-03-31 17:44 GMT

रायपुर। शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार गुप्ता प्राचार्या रश्मि तिवारी, उपप्राचार्य अनिरूद्व कुमार तिवारी, समन्वयक बंशीलाल सुरगे ने सभी यशस्वी एव उत्तीर्ण विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रशित किया समस्त कक्षाओं में परिणाम शत् प्रतिशत रहा।

नर्सरी से कक्षा 11वीं का वार्षिक परीक्षाफल में नर्सरी से प्रथम स्थान में सारिका तिवारी 95.55 फीसदी व द्वितीय स्थान में भाविका गौतम 95.11 फीसदी पीपी-1 से साईन पटले 96 फीसदी व द्वितीय स्थान अंकिता सरदार 95.55 फीसदी पीपी-2 से निहारीका वर्मा प्रथम 94.86 फीसदी व द्वितिय स्थान में चिरंजीव साहू 94.22 फीसदी कक्षा पहली से प्रथम स्थान में प्रियाशी चंद्राकर 92.3 प्रतिशत व द्वितीय स्थान में सौर्य सेन 91.61 फीसदी कक्षा दुसरी से ओम बिसेन प्रथम 94.46 फीसदी व वेनु साहू द्वितीय स्थान  93.84 फीसदी प्राप्त किया। 

इसी प्रकार कक्षा तीसरी से सोनम यादव प्रथम स्थान 88.92 फीसदी व द्वितिय स्थान में सिवानी विश्वकर्मा 92.22 फीसदी कक्षा 4थी से राशी सेन प्रथम 94.4 फीसदी व प्रथन स्थान में ज्ञेनिका साहू 94.4 व द्वितीय स्थान में श्रृष्टि प्रजापति 92 फीसदी कक्षा 5वीं सिद्यांत सेन 93 फीसदी कक्षा 6 वीं से अभिनंदन तिवारी प्रथम 89.3 फीसदी व रीना कथाने द्वितीय 83.66 फीसदी 7वीं से नेविदिता देवंागन प्रथम स्थान में 89.3 फीसदी द्वितीय स्थान में हर्सिता जावरे तथा कक्षा 8वीं से करूणा देवंगन 91 फीसदी व द्वितीय स्थान में नवोदिता कुम्हारे 86.66 फीसदी कक्षा 9वीं से भावेश देवांगन  प्रथम 87.33 फीसदी व द्वितीस आर्यन सिंग तथा 11वीं कक्षा से प्रथम स्थान में बलराम सोनकर व द्वितीय स्थान में भारती नेवारे रहे। 

Tags:    

Similar News